लोकनायक स्व. लूणाराम जी सारण की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित गतिविधियों के लिए पोस्टर का विमोचन
लोकनायक लुनाराम सारण की मीनार में 28 सितम्बर को युवाओं एवं विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रतियोगिता एवं 29 सितम्बर को विशाल श्रद्धाजलि सभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह
*प्रतियोगिता में छात्र-छात्रा होंगे पुरस्कार से सम्मानित*
श्रीडूंगरगढ़ 26 सितंबर 2024, लोकनायक स्वर्गीय लूणाराम जी सारण के 28वें मोर्टार के अवसर पर मैरी नंद सरस्वती स्टूडियो श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होने वाली दो दिव्य साझेदारी एवं कार्यक्रम के लिए बैनर एवं पोस्टर का रिडेम्प्शन एलायंस कामेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, सचिवालय , पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, सामाजिक कार्यकर्ता तुलसीराम चोरारेड़िया, रामचन्द्र राठी, कांग्रेस नेता मूलाराम भादू, मास्टर प्रभुराम बाना, चंदाराम चाहर, शिक्षा अधिकारी ईश्वरराम गरुवा, सरपंच जसवीर सारण, अध्यक्ष उपाध्यक्ष श्रवण कुमार भामू एवं अशिक्षित लोग शामिल हुए। एडवोकेट आर्य ने बताया कि स्वर्गीय लूनाराम जी सारण के स्मारक पर महर्षि डायनंद सरस्वती स्टूडियो स्टेशन रोड श्रीडूंगरगढ़ में दो दिव्य कार्यक्रम होंगे। जिसमें 28 सितंबर को युवाओं एवं छात्रों के बीच सामान्य ज्ञान, निबन्ध, कविता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं 29 सितंबर को युवाओं एवं छात्रों के बीच प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के सभी वर्गों के छात्रों की भागीदारी रहेगी। जिसमें आयु वर्ग की आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय एवं स्थान प्राप्त प्रतिभाओं को प्रतिभा पत्र, मोमेंटो एवं रसीद के अनुसार राशि पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सुशीला सेरडिया ने बताया कि 28 सितंबर को सामान्य ज्ञान एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन आयु वर्ग के अनुसार – प्रारंभिक स्तर 6 से 14 वर्ष, माध्यमिक 15 से 18 वर्ष, उच्च स्तर 19 वर्ष से अधिक के विद्यार्थियों के लिए 28 सितंबर को सुबह 10 बजे तक आधार कार्ड एवं संख्या कार्मिक कार्मिकों का अपना करवा प्राप्त किया जा सकता है। प्रवचन एवं कविता प्रतियोगिता के लिए 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक करवा की बुकिंग की जा सकती है। इस पर कुंभराम घिंटाला, लक्ष्मीनारायण भादू, हंसराज गोदारा, भंवरलाल जाखड़, अवसर मदनलाल जाखड़, भंवरलाल जाखड़, रामकिशन गावड़िया, श्याम शरण, हरिराम पूनियां, मुकेश गोदारा, रामकृष्ण शरण, सुभाष जाखड़, भैराराम लुखा, देवकिशन गोदारा, शिवलाल गोदारा, चंद्र बाबू गोदारा, शिवरतन जाखड़, जगराम बाना, किशनलाल साहू, मोहनलाल सारण, रामनिवास डूडी, भागीरथ धतरवाल समेत प्रमुखों के छात्र उपस्थित रहे।