बज्जू – सोसायटी के नाम पर गबन के विरोध में व्यापारियों किया प्रदर्शन
बीकानेर, बज्जू 02.07.20 बज्जू बाजार के व्यापारियों ने अमरदीप क्रेडिट कॉ आपरेटिव सोसायटी व निर्मल क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के नाम पर तेजपुरा निवासी मघाराम देवासी ने सोसायटी के नाम से फर्जी तरीके से खाता खोलकर बज्जू बाजार के व्यापारियों से करीब बीस लाख रुपये का गबन करने को लेकर व्यापारियों ने बज्जू राजस्व तहसील कार्यालय के आगे प्रदर्शन करते हुवे उपखण्ड अधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा ।
गुरुवार को बज्जू बाजार के व्यापारियों ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि मघाराम देवासी ने फर्जी तरिके से 2017 में इन सोसायटी के नाम से खाता खोला और व्यापारियों से पैसे लेकर जमा किया रोजाना कलेक्शन के नाम पर पैसे लिए जब हम पैसे लेने उनके पास गए तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया । बज्जू बाजार के पचास लोगो से करीब बीस लाख रुपये का गबन कर दिया । इस दौरान व्यापारियों ने बज्जू थाना कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर मघाराम देवासी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुवे कार्रवाई करने की मांग की ।
बज्जू राजस्व तहसील कार्यालय में ज्ञापन , बज्जू थाना में ज्ञापन देने वालो में हरचंद राम गवारिया, बागाराम , पोकरराम , राधाकिशन, भंवरलाल दर्जी, पिंटू सोनिवाल, प्रेमकुमार सहित बाजार के व्यापारी उपस्थित रहे ।