राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय कोटड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटड़ा
में वृक्षारोपण कार्य रेजं पैनलर पेट्रोलियम कंपनी गजनेर कोलायत द्वारा किया गया, जिसमें प्रोजेक्ट हेड डेवलपमेंट विश्नोई और ऑफिसर संदीप सिंह व कालू सिंह दीन कुमावत और सामाजिक कार्यकर्ता उतम सिंह पधिहार कोटड़ा का पूर्ण सहयोग किया गया, जिसमें संस्था प्रमुख लाल प्रतिष्ठित व भंगा सिंह यादव एवं सभी शाला स्टाफ द्वारा साधुवाद का सम्मान किया गया