आशा सहयोगिनियों युनियन श्री डूंगर गढ बीकानेर ने पर्दर्शन कर दिया ज्ञापन।
बीकानेर श्रीडूंगरगढ़ तोलाराम मारू
आशासहयोगिनियो ने अपनी मांगों का ज्ञापन उप खण्ड अधिकारी के मार्फत जिला कलेक्टर को दिया। प्रदर्शन कारियों को जनवादी महिला समिति की प्रदेश महासचिव सीमा जेन ने कहा कि अल्प मानदेय के महिलाओं का सरकार व विभाग द्वारा शोषण किया जा रहा है राज्य कर्मचारी घोषित करने व 18000 ₹न्यूनतम् मानदेय देने की जरूरत है जो पुरे देश में आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है 100₹ प्रति दिन मानदेय देना वो भी पांच छ:माह तक नहीं दे ना अन्याय है इसके लिए संगठन को मजबूत करअधिकारीयों का घेराव करेंगे । सभी कौ जागरूक होकर लडा़ई लड़नी होगी ।
आज आजाद हिन्द फोज के सुभाष चंद्र बोस की सारथी केप्टन लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि पर उनको श्रदांजलि दी गयी वरिष्ठ कर्मचारी नेता सोहन गोदारा ने कहा कि सभी मानदेय कार्मिकों को संगठित किया जायेगा तथा शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशिक्षण देकर आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है किसी के साथ अन्याय नही ं होने दिया जायेगा संघ के अध्यक्ष उर्मिला सिख वाले ने कहा कि समय पर मान देर नही दे रहे हैं न ही अन्यलाभ का भुगतान करतेहै नोटिस व हटाने की धमकियाँ देते हैं उनका मुकाबला संगठन से ही करेंगे सचिव अन्नपूर्णा ने कहा कि ओटीपी की व्यवस्था समापत की जावे या ओनलाइन का कार्य ओफिस में करवाया जाय अगर विभाग ने ऐसे ही दबाव में कार्य करते रहे तो मजबूर होकर ओनलाइन कार्य का बहिष्कार करना पड़ेगा सात दिन पुर्ण ज्ञापन व नोटिस दिया लेकिन आज दिनांक तक एक बिन्दु पर विभाग द्वारा काम नहीं किया है। आज एस डी एम साहिबा को स्पष्ट निवेदन कर दिया है जल्दी समाधान नहीं किया तो आंदोलन किया जायेगा सेंकडो महिलाओं ने भाग लिया