♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राजस्थान के बजट प्रतिक्रिया देते हुए विधायक ताराचंद ने कहा यह राजस्थान के विकास का बजट है।हर वर्ग को दी सुविधाएं।

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तुम राजस्थान का बजट 24-25 का यह बजट भाजपा की डबल इंजन सरकार का ऐतिहासिक बजट हैं इस बजट में प्रत्येक वर्ग को शामिल किया गया हैं यह बजट गरीब, किसान, महिला, युवा सहित सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है इस बजट में पानी बिजली,सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं पर जोर दिया गया हैं विधायक सारस्वत ने कहा कि बजट घोषणा में बात की जाए श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा की तो श्रीडूंगरगढ़ में बस स्टैंड की वर्षो पुरानी मांग थी जिसको बजट में शामिल किया गया श्रीडूंगरगढ़ में आधुनिक बस स्टैंड बनाया जाएगा। क्षेत्र में 20 नए हैडपम्प ओर 10 नए ट्यूबवेल बनाये जाएंगे। विधायक ने बताया कि गुसाइंसर बड़ा और ठुकरियासर में 132 kv जीएसएस का निर्माण करवाया जाएगा। बजट घोषणा के तहत क्षेत्र में काफी समय से क्षेत्रवासियों की मांग पर मिसिंग सड़क कालू रोड श्रीडूंगरगढ़ से पूनरासर वाया समंदरसर ओर वीर बिग्गा जी मन्दिर से तोलियासर सड़क को बनाया जाएगा

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा निम्न विकास कार्य

1 आधुनिक बस स्टैंड

2.20 नए हैडपम्प ओर 10 नए ट्यूबवेल

3.132 जीएसएस निमार्ण कार्य – (1)गुसाइंसर बड़ा
(2) ठुकरियासर

4.मिसिंग सड़के – (1)कालू रॉड श्रीडूंगरगढ़ से पूनरासर वाया समंदरसर 22km लागत 7 करोड़ 70 लाख
(2) वीर बिग्गा जी मन्दिर से तोलियासर 9.8 km लागत 3 करोड़ 43 लाख

5.(1)श्रीडूंगरगढ़ – बीदासर रोड़ ROB 44 करोड़ 33 लाख की लागत से
(2) बिग्गा परसनेऊ अंदरब्रिज 10 करोड़ 95 लाख की लागत से

6. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट श्रीडूंगरगढ़ लागत 50 करोड़

7.पांच नवीन आंगनबाड़ी केंद्र
8.तहसील व ग्राम पंचायतों को जिला मुख्यालयों से जोड़ा जाएगा

9.कचरा संग्रहण व निस्तारण को प्रभावी बनाने के लिए 135 करोड़ का बजट

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा सहित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में विकसित राजस्थान के चहुमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक बजट पेश करने पर राजस्थान के यसशश्वी मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी का हार्दिक आभार।

ये बड़ी घोषणाएं….

-किसानों को मिलेंगे 2 लाख से ज्यादा नए बिजली कनेक्शन

-25 लाख ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन की घोषणा

-प्रदेश में पहली बार होगा 2750 किमी से अधिक की लंबाई के ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण

-30 करोड़ की लागत से बनेगी डीपीआर

-प्रदेश में दो नए सोलर पार्क की घोषणा। एक जैसलमेर और दूसरा पूगल में बनेगा
-प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरोंक को फेज मैनर में सोलर एनर्जी से जोड़ा जाएगा

-208000 घरों का घरेलू बिजली कनेक्शन होगा जो अभी बिजली से वंचित हैं
-पीएम सूर्य पर योजना के तहत आदर्श सौर ग्राम बनेंगे। बिजली की लीकेज रोकने के लिए 25 लाख ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे
-प्रदेश को 300 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य
-रोडवेज के लिए 500 नए बसें खरीदी जाएंगी। साथ ही सरकार 300 इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदेंगी। वहीं, 800 बसें किराए पर ली हायर की जाएंगी।
-अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर सहित 10 जिलों में आधुनिक सुविधाओं युक्त बस स्टैंड का निर्माण होगा।
-रोडवेज में 1650 कर्मचारियों की नई भर्ती होगी।
-बीकानेर, भरतपुर सहित बड़े शहरों के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000