♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विभाग के आदेश के विरोध में योग समिति द्वारा प्रदेश भर से ज्ञापन अभियान शुरू : प्रदेश संरक्षक ओम कालवा

 

श्री डूंगरगढ़। राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया निदेशालय आयुर्वेद विभाग अजमेर के पत्र क्रमांक 3571 दिनांक 9/4/2024 के आंगनबाड़ी केंद्रों पर योग सत्र आयोजित किए जाने तय हुए हैं। परंतु उक्त योग सत्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ से करवाए जाने के आदेश दिए गए हैं। जो कि बच्चों एवम् गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ के अलावा कुछ भी नही है। क्या केवल कोई 10 दिन के प्रशिक्षण से योग शिक्षक बन सकता है तो फिर सरकार के द्वारा स्थापित विश्व विद्यालयों के द्वारा संचालित योग के विभिन्न डिप्लोमा, पी जी डिप्लोमा, एम ए /एम एससी योग एवम् bnys आदि योग में डिग्री धारी योग शिक्षकों का क्या होगा। ये योग शिक्षकों के अधिकारों का हनन है। इस आदेश का योग समिति पुरजोर विरोध करती है साथ ही प्रदेश भर से योग समिति के कार्यक्रताओं द्वारा ज्ञापन अभियान शुरू किया जा रहा है जिसमें इस आदेश को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए और आंगनबाड़ी केंद्रों पर डिग्री डिप्लोमा कोर्स प्राप्त योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति हो। वर्तमान समय में कॉन्ट्रेक्ट बेस पर लगे योग प्रशिक्षकों को स्थाई नियुक्ति प्रदान करें। योग समिति के प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव प्रदेश महासचिव योगाचार्य मनोज कुमार सैनी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष योगाचार्य राकेश कुमार तूनवाल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार थालोड़ आदि पदाधिकारियों ने विभाग को चेताते हुए बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावानी दी।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000