बीकानेर- तीन और कोरोना पॉजिटीव मिले, जिले में आज कुल 24 संक्रमित मिले
बीकानेर। बुधवार को कोरोना रोगियों की संख्या बीकानेर में बढकर 24 हो गई है। देर रात साढे नौ बजे आई तीसरी रिपोर्ट में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी एल मीणा ने चार नए रोगियों की पुष्टि की है। इससे पहले आई रिपोर्ट में सात कोरोना पाॅजिटिव बताए गए थे, जिसमें भुटो का चैराहा, सुभाष रोड, आचार्यों का चैक, आचार्यों की घाटी, संतोषी माता मंदिर के पास व साले की होली क्षेत्र से कोरोना पाॅजिटिव आए थे। देर रात जिन चार लोगों को पाॅजिटिव बताया गया है, वो भी शहरी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।