श्री डूंगरगढ – दिन दहाड़े युवक को चाकू मारा, बीकानेर रेफ़र
अभी अभी खबर मिली है कि जिले के श्रीडूंगरगढ़ में पंचायत समिति के पास एक युवक ने दुकानदार को चाकू मार दिया है। कस्बे की सर्वाधिक व्यस्त गलियों में शामिल पंचायत समिति एवं उपखण्ड कार्यालय के बीच की गली में बुधवार शाम उस समय सनसनी फेल गई जब वहां पर एक व्यक्ति ने एक युवक पर दिन दहाडे चाकु से वार कर दिया। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि पंचायत समिति की दुकानों में अपनी स्टेशनरी की दुकान करने वाले गांव उदरासर के शिशपाल गोदारा पर उसी के गांव के युवक प्रभुदयाल गोदारा ने बुधवार शाम करीब 6.45 बजे चाकू से हमला कर दिया। हमले में शिशपाल के हाथ एवं पेट में चोटें आई है। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया है। इस संबध में खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।