बीकानेर – गमछा नही लगाना होगा मास्क, करनी होगी एडवाइजरी की पालना
जिला कलक्टर कुमार पाल ने कहा कि रात 10 से 5 बजे तक कफ्र्यू के आदेश है और प्राय: देखने में आया कि लोग मास्क के विकल्प में गमछा सिर पर रखते हैं और पुलिस को देखते ही गमछा मुंह पर लगा लेते हैं यह बैड प्रेक्टिस है कोई ऐसा करता पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। रात्रि में कफ्र्यू के दौरान पुलिस दल गश्त पर रहें और अकारण घूमते पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि आरम्भिक दौर में बीकानेर में कन्टेनमेंट पर काफी अच्छा काम हुआ है, अब नए मामले सामने आ रहे हैं अत: संक्रमण रोकना प्रशासन की प्राथमिकता में है। गौतम ने कहा कि सभी लोग जिम्मेदारी समझे, यदि कोई रात के समय पाटों पर बैठे या सड़कों पर घूमते पाया गया तो उस पर कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा।