Momasar : सांसद की घोषणा बनी जुमला, ग्राम वासियों मे रोष व्याप्त
बुजुर्ग समाज सेवक ने सांसद को सात साल पूर्व की गयी घोषणा से अवगत करवाया
गांव मोमासर के एक 82 वर्षीय समाजसेवी ने देश के प्रधानमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री व क्षेत्रीय सांसद व कानून मंत्री को पत्र प्रेषित कर गांव की प्रमुख समस्या सड़क मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्सा बना कर क्रमोन्नत करवाने की मांग की है।
गांव के वयोवृद्ध समाजसेवी अशोक पटवारी ने बताया कि आज से सात साल पूर्व 2017 मे मोमासर मे स्थानीय सांसद व अब केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मोमासर बंदिया जोहड़ सड़क खंड के उद्घाटन समारोह के दौरान चुरू जिले के जोरावरपुरा- आड़सर वाया मोमासर सड़क खंड को एन एच 11 के हिस्से के रूप मे विस्तार करते हुए बीकानेर जिले के आड्सर गांव जो स्टेट हाई वे संख्या 6 से जोड़ने व 25 लाख की राशि सांसद कोष से जोहड़ विकास व सौंदर्यकरण की घोषणा की थी पर सात साल बीत जाने के बाद भी दोनों घोषणाएं लंबित है व जुमला बन कर रह गयी है।
बुजुर्ग पटवारी ने बताया कि मैंने अपनी कलम और लेखनी के बल पर गांव मे विद्युत व्यवस्था के तहत नये जी एस एस निर्माण, जल सुव्यवस्था के तहत नये नलकूप, बड़े जल हौज,सड़क निर्माण, शालाओं की व्यवस्थाओं मे सुधार, अस्पताल मे उचित संसाधन उपलब्ध करवाने व काफी छोटे बड़े कार्य करवाये है।
ग्राम वासियों मे सांसद की घोषणाओं के लंबित रहने से रोष व्याप्त है।