डूडी के जन्मदिन पर बज्जू में पौधरोपण, केक कटा मिठाइयां बंटी
बीकानेर बज्जू 01 जुलाई 2020
पूर्व नेताप्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के जन्मदिन के अवसर पर बज्जू कोंग्रेस कार्यकर्ताओ ने बज्जू में सार्वजनिक स्थलों पर पौधरोपण करते हुवे ग्रामीणों को पौधे वितरित करके लम्बी उम्र की कामना की इस दौरान कार्यकर्ताओ ने डूडी के जन्मदिन पर केक काटकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई ।
बज्जू कोंग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओ ने बताया कि पूर्व नेताप्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के 58 वे जन्मदिन पर बज्जू कोंग्रेस कमेटी के नेतृत्व में मनाते हुवे सभी ने अपने अपने घरों में पौधरोपण किया व उन्हें बड़े होने तक पालन पोषण करने का संकल्प लिया इस अवसर को लेकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की मुहिम शुरू की गई है । इस अवसर पर बिशनोई धर्मशाला , वीर तेजाजी मंदिर परिसर, राजकीय स्कूल, तहसिल परिसर में पौधरोपण करते हुवे 51 लोगो को पौधे वितरित किये गए ।
[yotuwp type=”videos” id=”Ra-rN2C7x94″ ]
पौधरोपण व वितरण करने वालो में कोंग्रेस कमेटी के जिला देहात उपाध्यक्ष कैप्टन मोहनलाल गोदारा, सुजानाराम ज्याणी, पूनमचंद खीचड़, धनराज गोदारा, गोपीराम गोदारा, सुनील गोदारा, डॉ जीवनराम तेतरवाल,जगदीश बिस्सा, सुर्यवीर सिंह चौधरी,गोपीकिशन गोदारा, कैलास डूडी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।