
केकेसी महाविद्यालय सरदारशहर की छात्रा विशाखा बोहरा को मिला स्वर्ण पदक
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से जारी स्वर्ण पदक विजेताओं की सूची में केकेसी महाविद्यालय की छात्रा विशाखा बोहरा ने स्वर्ण प्राप्त पदक प्राप्त कर महाविद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
महाविद्यालय निदेशक डॉ किशोर सिंह राठौड़ ने बताया कि सत्र 2022-23 की स्वर्ण पदक विजेताओं की सूची में महाविद्यालय के प्राणी शास्त्री विभाग की होनहर छात्रा विशाखा बोहरा ने विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में छात्र विशाखा बोहरा को सम्मानित किया जाएगा। महाविद्यालय के लिए यह गर्व और गौरव का विषय है।
छात्रा की इस उपलब्धि पर केकेसी महाविद्यालय के प्राणी शास्त्री विभाग-अध्यक्ष डॉ प्रदीप चौहान प्राचार्य डॉक्टर सुमेर सिंह स्वामी उपाचार्य महबूब अली, एनसीसी अधिकारी विरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित समस्त संकाय सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को छात्रा से प्रेरणा लेने के लिए आह्वान किया है।