बीकानेर डीएसओ का सूचना सहायक कोरोना पॉजिटिव
जिले में आज जारी हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट में बीकानेर डीएसओ (रसद विभाग) का सूचना सहायक भी कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ है। जिसकी खबर लगते ही विभाग कर्मचारियों में हड़कंच सा मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पॉजीटिव पाया गया सूचना सहायक स्टाफ के चार-पांच कर्मचारियों के साथ हर रोज भोजन करता था और डीएसओ के भी लगातार संपर्क में रहता था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कोरोना संक्रमण की चेन लम्बी हो सकती है।