बीकानेर में आज मिले 13 कोरोना पॉजिटिव
जिले में आज 13 कोरोना पॉजीटिव केस रिपोर्ट हुए। सीएमचओ डॉ. बी.एल.मीणा के अनुसार मुक्ताप्रसाद कॉलोनी का 50 वर्षीय पुरुष, पुरानी गिन्नाणी का 42 वर्षीय पुरुष, गोपेश्वर बस्ती का 45 वर्षीय पुरुष व 12 साल की लड़की, नत्थूसर गेट के दो है जिसमें एक महिला की उम्र 35 साल तथा बड़ा गणेश मंदिर के पास रहने वाले पुरुष की उम्र 41 साल है। ईदगाहबारी से भी दो मिले है महिला की उम्र 47 व पुरुष की उम्र 51 साल है। गीतारामायण पाठशाला के पास 14 साल का किशोर और बारह गवाड़ से 26 साल की युवती पॉजीटिव मिली है।