बीकानेर के कोलायत में युवती की संदिग्ध अवस्था मे मौत, 10 दिन से बुखार था
बीकानेर के कोलायत क्षेत्र के ग्रांधी निवासी सुदामा की पुत्री रामपुला की संदिग्ध अवस्था में मौत होने पर उसका शव कोलायत मोर्चरी में रखवाया है । मिली जानकारी अनुसार युवती की हालत बिगडऩे पर उसे गडियाला अस्पताल लेकर गए और वहां उसकी मौत हो गई तो परिजन उसे कोलायत सीएससी लेकर आए । फिलहाल शव को कोलायत सीएससी मोर्चरी में रखवाया है और बज्जू पुलिस थाने में सूचना दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार युवती को 10 दिनों से बुखार भी आ रहा था और उसे सांस लेने में भी दिक्कत थी । इसलिए उसको संदिग्ध मानते हुए उसकी कोरोना की जांच करवाई जाएगी।