सरकारी खरीद के पंजिकृत टोकन खारिज होने पर किसानों में आक्रोश व्याप्त , आक्रोशित किसानों ने बज्जू खरीद केंद्र पर किया प्रदर्शन
बज्जू 30 जून
समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद के किसानों के बिना सूचना दिए राजफैड द्वारा खरीद टोकन रद्द करने को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया आक्रोशित किसानों ने बज्जू सरकारी खरीद केंद्र पर प्रदर्शन किया इस दौरान प्रदर्शन में महिला किसान भी शामिल रही । इस दौरान मौके पर पहुंचे राजफैड अधिकारी विनोद कुमार का किसानों ने घेराव भी किया । किसानों ने राजफैड अधिकारी को बताया कि हमारे को बिना सूचना दिए बैक लॉग के नाम पर खरीद के टोकन सात दिन निकल जाने पर रद्द कर दिए जिससे किसान खरीद से वंचित रह गए तथा बताया कि खरीद केंद्र पर कुछ किसानों ने अनाज भी तुलवा दिया अब उनका टोकन खारिज हो गया अब हमारी विक्रय पर्ची भी नही कट रही है । किसानों ने बताया कि राजफैड ने सात दिन के बाद किसानों का टोकन खारिज करने की योजना बनाई जिसकी किसानों को कोई सूचना नही दी गई , तथा खरीद केंद्र पर तीन दिन बारदाना भी नही पहुंचा , राजफैड की टोकन काटने की साइट भी दिनभर में कुछ घण्टे ही चलती जिसका भी किसानों को नुकसान हो रहा । किसान सुनील खीचड़ ने बताया कि जिसके टोकन खारिज हो चुके है उनके लिए खरीद केंद्र पर बारदाना उपलब्ध करवाकर जो किसान खरीद केंद्र पर अनाज लेकर आये थे उनको बारदाने के अभाव में वापिस बैरंग लौटना पड़ा उनको दो दिन का अतिरिक्त समय दिया जाए ताकि किसान अपनी जीन्स तुलवा सके ।
[yotuwp type=”videos” id=”4gEclQqf4lg” ]
तथा किसानों ने बताया कि खारिज टोकनों को भाल करते हुवे इनका अनाज नही तुलवाया गया तो किसान बज्जू खरीद केंद्र क्रय विक्रय सहकारी समिति के आगे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे ।
मंगलवार को बज्जू खरीद केंद्र पर प्रदर्शन करने वालो में सुनील बिशनोई, अर्जुनराम ज्याणी, रतनाराम गोदारा,भंवरी देवी, एलची देवी, जगदीश सेठ, बृजलाल, गोपालराम सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे ।
राजफैड अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि किसानों की समस्याए वाजिब है इनको सुना गया है इनकी समस्याओं को उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा तथा समस्या का जल्द ही समाधान करवाया जाएगा ।