♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बीकानेर जिला कुश्ती संगम के उपाध्यक्ष पहलवान महेंद्र सिंह चौहान को श्रद्धांजलि

27 अक्टूबर 2023 बीकानेर/बीकानेर जिला कुश्ती संगम के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पहलवान महेंद्र सिंह चौहान को आज पटेल बाल विहार व्यायामशाला में श्रद्धांजलि दी गई। जिला कुश्ती संगम के संरक्षक अरुण कुमार पांडे, नवलराम सिहाग, रघुवीर सिंह पूनियां, मानसिंह सिहाग,अध्यक्ष कमल कल्ला,सचिव पहलवान जगन पूनियां, पहलवान महावीर कुमार सहदेव,अमर सिंह गोदारा,प्रदीप कुमार स्वामी,पवन पूनियां,वैदिक सोनी समेत कुश्ती संगम के पदाधिकारीयों एवं पहलवानों ने 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय पहलवान महेंद्र सिंह चौहान के चित्र पर माल्याअर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। वरिष्ठ पहलवान महेंद्र सिंह चौहान का निधन 25 अक्टूबर को हो गया था। पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने इस अवसर पर कहा कि महेंद्र सिंह सच्चे नीडर दंगली पहलवान थे और इन्होंने कई पहलवानों को तैयार कर नेशनल तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

व्यायामशाला संचालक एवं कुश्ती संगम के सचिव जगन पूनियां ने श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पहलवान महेंद्र सिंह ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखें जीवन बहुत कठिन भरा था लेकिन फिर भी इन्होंने पहलवानी करनी नहीं छोड़ी और राजस्थान में होने वाले बड़े दंगलों में पहलवान जी ने अच्छी कुश्ती कर हमेशा वाह-वाही लूटी और कई दशकों से नवयुवकों के लिए प्रेरणा बने रहे,कमजोर असहाय व्यक्तियों व गौ माता की सेवा करना कोई पहलवान महेंद्र सिंह जी से सीखे, पहलवानी के साथ-साथ इन्होंने पशुओं से भी प्रेम किया, इन्होंने गोवंश के लिए बड़ा ही अच्छा सराहनीय कार्य किया, हमेशा उनकी यादें रहेंगी, पूनियां ने इस अवसर पर कहा कि महेंद्र सिंह बीकानेर के ऐसे इकलौते पहलवान थे जिन्होंने कुश्ती ही नहीं अपने निजी जीवन में पशुओं को भी खूब पाला और कुश्ती समेत बहुत अच्छे गोवंश, श्रेष्ठ घोड़ो की नस्ल सुधार एवं सुंदरता के लिए पहलवान जी ने बहुत से मेडल अपने नाम कीए हैं।

पशुओं के मेले में पहलवान जी का अपना एक नाम था हर मेले में इनके गोवंश एवं घोड़े हमेशा जीतते रहे,पहलवान जी ने बहुत सारे मेडल प्राप्त किए यह बीकानेर के लिए बड़े गर्व की बात है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000