♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे विक्की और कैटरीना, जानें मंडप पर कैसे होगी इनकी एंट्री

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. विक-कैट की शादी को लेकर फैंस जितना एक्साइटेड हैं शायद ही कभी किसी कपल के वेडिंग पर देखने को मिली है.

विक्की और कैटरीना की शादी का जश्न जोरों पर हैं और कई बॉलीवुड स्टार्स ने कपल को आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा रिसॉर्ट के अंदर ही सुंदर मंडप का निर्माण किया गया है. शादी की सभी रस्में इसी जगह पर होगी. सूत्रों के अनुसार एक घोड़ा गाड़ी और ट्रेडिशनल डोली को भी रिसॉर्ट के अंदर तैनात किया गया है.

घोड़ा गाड़ी पर होगी विक्की की एंट्री

विक्की शादी के मंडप पर घोड़ा गाड़ी पर किसी राजा की तरह आएंगे. वहीं कैटरीना भी शादी के मंडप तक डोली में आएंगी. बुधवार को दोपहर में विक्की और कैटरीना की हल्दी सेरेमनी हुई. इस सेरेमनी में 20 से 25 मेहमान मौजूद थे. शाम को संगीत सेरेमनी पूलसाइड ऐरिया में आयोजित हुई थी. इस सेरेमनी में 80 से 100 मेहमान शामिल हुए थे. रिपोर्ट के अनुसार कपल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में मेरून कलर का मैचिंग आउटफिट पहना था. विक्की ने मेहरून कलर की शेरवानी पहनी तो वहीं कैटरीना मेहरून कलर के लहंगे में नजर आई थीं.

विक्की कैटरीना मुंबई में देंगे ग्रैंड रिस्पेशन

कपल राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में शादी करने वाले हैं. इसे हेरिटेज लुक में सजाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विक्की और कैटरीना शादी के बाद राजस्थान से सीधा मुंबई रवाना होंगे और फिल्म इंडस्ट्री के सभी दोस्तों को ग्रैंड रिस्पेशन पार्टी देंगे. इसके बाद मालदीव्स के लिए हनीमून पर जा सकते हैं.

विक्की और कैटरीना ने अपने रिलेशनशिप को हमेशा सीक्रेट रखा है. शादी में नो फोन यूज पोलिसी को लागू किया गया है. इसके तहत कोई भी मेहमान शादी के वेन्यू और रस्मों की फोटोज और वीडियोज फोन में कैप्चर नहीं कर सकता है. इसके साथ ही कोई भी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर सकते हैं.

विक्की और कैटरीना की इस रॉयल वेडिंग में कबीर खान, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, मिनी माथुर समेत कई सेलेब्स शामिल हुए है. खबरें है कि शादी में अंबानी परिवार भी बतौर गेस्ट नजर आएगा


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
20:12