♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

उपतहसील सुडसर में शामिल किए जाने के विरोध में अनिश्चित कालीन धरना जारी

नवीन उप तहसील सूडसर में शामिल किए जाने के कारण कई विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं इसी क्रम में आज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा लखासर गिरदावर हल्के को पुनः श्रीडूंगरगढ मे शामिल करने हेतु अनिश्चित कालीन धरना
दूसरे दिन भी जारी रहा । गौरतलब है कि
श्री डूंगरगढ़ क्षैत्र में हाल ही सूडसर को उप तहसील बनाया गया है, जो सूडसर के नजदीकी गांवों के लिए एक अच्छा कदम साबित हो सकता है लेकिन कुछ ऐसे गांव जो आवागमन की दृष्टि से सूडसर की अपेक्षा श्री डूंगरगढ़ के बिल्कुल नजदीक में पड़ते हैं.. उनको भी सूडसर में शामिल करना उन गावों के निवासियों के साथ सरासर अन्याय है। उदाहरण के तौर पर लखासर, बेनिसर, मणकरासर, पूनरासर, समंदसर, धुसारणा, बिंझासर, लोड़ेरा आदि गांवों के नागरिकों को पटवार हल्का / तहसील सूडसर होने से आने वाले समय मे बहुत बड़ी दिक्कत पेश आएगी।
डूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा नेता मांगीलाल गोदारा ने कहा कि पूर्व में प्रशासन को ज्ञापन भी दिया तथा इस समस्या से कई बार अवगत कराया जा चुका है। अंत में न्याय संगत मांग के लिए लोकतांत्रिक तरीके से धरना शुरू किया है
धरने मे प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा भी पहुंचे व कहा कि हम आपके साथ है, धरने पर ब्रहमप्रकाश ,बंजरग सिंह,उपसंरपच सज्जन सिंह,भीखाराम,नानुराम,वार्ड पंच डुंगरराम,कुम्भाराम खिलैरी,महेंद्र सिंह व गोवर्धन खिलैरी लखासर से । संरपच प्रतीनीधी खिंयाराम गोदारा, मामराज गोदारा,प्रहलाद शर्मा, मूलतानराम शर्मा संमदसर से नानुराम जी नेण,पू्र्णाराम जी नेण,खिंयाराम जी बिंझासर से। डुंगर सिंह , अमर सिंह राजपुरोहित, प्रदीप सिंह,महेंद्र सिंह राजपुरोहित , श्रवण सिंह,राजुसिंह भोजास से नारायण राम गोदारा,उत्तमनाथजी, पूर्व संरपच श्रवणजी मेघवाल व सहीराम बेनीसर से मौजूद रहे । युवा नेता मांगीलाल गोदारा ने बताया कि प्रशासन इसको हल्के ले रहा है हम शांतिपूर्वक धरना दे रहे । हमारी मांग नहीं मानी गई तो बङा आन्दोलन करना होगा ।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
07:19