स्वर्गीय हन्नी बन्ना स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता :राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र से खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
पूगल बीकानेर/सुभाष सारस्वत दंतौर
स्वर्गीय हन्नी बन्ना स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता पूगल के दूसरे दिन तीन मैच खेले गए
कमेटी के प्रताप दान ने बताया की पहला मैच पूगल सुपर स्पोर्ट्स और 22 के वाई डी रफ्तार के बीच खेला गया जिसमें रोमाचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर 22 के वाई डी रफ्तार विजयी रहा
दूसरा मैच बीआर क्रिकेट क्लब 2 एडी और 3 जे एम अनूपगढ़ के बीच खेला गया जिसमें 3 जे एम ने एकतरफा जीत हासिल की
रात्रि के तीसरे और अंतिम मैच 3 जे एम अनूपगढ़ और 22 के वाई डी के बीच खेला गया रोमाचंक भरे मुकाबले में 3 जे एम विजयी रहा
पूरी रात्रि को दर्शको से मैदान भरा रहा व्यापारियों,गांव के वरिष्ठ लोगो का भी क्रिकेट के प्रति रोमांच नजर आ रहा था अंपायर की भूमिका में हामिद नागौरी खाजूवाला और मामदिन भाटी दंतौर रहे और कॉमेटेटर की सेवा कैलाश दान, प्रवीन सर और डॉक्टर मन ने दी
आयोजन कमेटी ने सभी का आभार प्रकट किया इस प्रतियोगिता से क्षेत्र में बहुत ही शानदार खेल प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है
इस आयोजन के स्पॉन्सर के तौर पर जिनोवा सोलर ने अपना पूरा सहयोग दिया है