श्रीडूंगरगढ, 11अगस्त 2023, कस्बे के कालू बास, वार्ड नं 1 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सोनी कुआँ में 9 अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाले देशव्यापी अभियान *’मेरी माटी मेरा देश’* के तहत पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। नोडल स्कूल के उप-प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार सैनी ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सोनी कुआँ के प्रधानाध्यापक श्री शंकरलाल आसोपा, यूसीईईओ श्री आदूराम जाखड़ एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री सीताराम पुरोहित के सान्निध्य में विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं फूलदार किस्म के 10 पौधे लगाकर सार-संभाल की जिम्मेदारी ली गई। इस दौरान श्री नन्दकिशोर सैनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती भंवरी देवी, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती रेखा सिकलीगर, आशा सहयोगिनी श्रीमती मंजू शर्मा, ए.एन.एम. श्रीमती गोगा सहित प्रबंध समिति के सदस्य श्रीमती प्रेमा देवी सिकलीगर, कोमल सोनी, कौशल्या गहलोत, नेहा आसोपा, नारायण आसोपा एवं विष्णु जोशी भी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत मोमासर में भी आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को नमन करने के ग्राम पंचायत मोमासर के पुलिस चौकी सामने मेरा देश मेरी माटी सम्पन्न हुआ ।
मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम के अन्तर्गत ध्वजारोहण, वीरों का वंदन एवम् पुष्पांजलि, राष्ट्रगान एवम् राष्ट्र गीत कार्यक्रम आयोजित हुए।
कार्यक्रम में पंचायत ग्राम विकास अधिकारी राम सिंह मीणा, ग्राम पंचायत सरपंच सरिता संचेती, निजी सहायक मनफूल गोदारा, कमल संचेती, LDC अंकित ,भँवर लाल सहू , नानू राम नाईं,युवा नेता जीतू सैनी,सुख राम गोदारा आशु राम नैण ,नोरता राम नाई, ओमप्रकाश सुथार, उपस्थित रहे।