
मोमासर : राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में खो खो और फुटबाल के मुकाबले
राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलो में मोमासर में तीसरे दिन खो खो और फुटबॉल खेल में बालिकाओं के मुकाबले हुए Peeo श्री मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि इचरज देवी पटवारी रा. बा. उ. मा. विद्यालय के खेल मैदान परखो खो और स्टेडियम में फुटबॉल मुकाबले खेले गए विजेता टीम ब्लॉक स्तर पर खेलेगी शारीरिक शिक्षिका श्रीमती सावत्री खींचड़ बताया कि आज के खेलो में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन के लिए उप सरपंच श्री जुगराज जी के अलावा भामाशाह जगदीश जी बैरा सहित सेकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे