.मोमासर में गुजरी रात में चोरों ने 6 दुकानों के ताले तोड़ लाखोंबकी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के विरोध में मोमासर व्यापार मंडल में मोमासर बाजार बंद करने का आव्हान किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोमासर में चोरो ने सभी ज्वेलर्स की दुकान को अपना निशाना बनाया और मोमासर में माणक सोनी, राम निवास सोनी, नत्थूराम सोनी, मदन लाल सोनी, विजय कुमार सोनी और एक अन्य दुकान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। अनुमानित रूप से चोरों ने 50 लाख से अधिक का सामान चुराया. और तिजोरियां भी अपने साथ उठा कर ले गए
इस दौरान रात लगभग 2 बजे मोमासर निवासी राज कुमार नाई और चैत राम गोदारा जागरण से वापस अपने घर जान रहे थे और बाजार में से गुजर रहे। ज़ब चोरो ने इनको देखा तो बन्दुक की नोक पर धमका कर इनके मोबाइल भी छीन लिए और किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। चोरों की संख्या 10-12 बताइ जा रही है
वहीं ज़ब ग्रामीणों को चोरों का पता चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी सुचना दी, मोमासर पुलिस एक्टिव होकर श्री डूंगरगढ़, चूरू, रतनगढ़, सीकर पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी और चोरों का पीछा किया गया। इस दौरान रतनगढ़ से आगे रोहलसाबसर से आगे ढाडण शक्ति पीठ से आगे औरण भूमि में पुलिस से मुठभेड़ हुई जिसमे एक लुटेरे के मारे जाने की सुचना है। बाकी के चोर माल सहित फरार हो गए। हालाँकि मुठभेड़ और एनकाउंटर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले मुख्य बाजार में लगे CCTV कैमरे भी तोड़ दिए. चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों में भारी रोष देखा जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चूका है
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है