श्री डूंगरगढ़ के सत्तासर गाँव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के अंतर्गत भामाशाह श्रीमती सीमा शर्मा धर्म पत्नी परमेश्वर लाल शर्मा द्वारा ज्ञान सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से चार लाख की राशि का योगदान दिया गया। प्रेरक सांवर मल गोदारा ने बताया की कार्यालय अतिरिक्त परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा बीकानेर द्वारा विद्यालय में इसके लिए नव निर्माण कमरे के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति भी जारी की जा चुकी है
उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के अंतर्गत 40% राशि भामाशाह द्वारा और शेष राशि सरकार द्वारा वहन की जाती है। भामाशाह श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा दिए गए इस योगदान की आसपास के क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है। श्रीमती शर्मा ने बताया की अध्यापक सांवर मल गोदारा की प्रेरणा से ही वह इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित हुई।