बीकानेर में आज फिर फटा कोरोना बम, 28 पॉजिटिव मिले
जिले में कोरोना संक्रमण अब आगे से आगे आग की तरह फैलता ही जा रहा है। ऐसा लगता है कि जैसे एक संक्रमित अब अपने आसपास वालों व परिजनों को संक्रमित करते जा रहे है। सीएमएचओं डॉ बी एल मीणा के अनुसार अभी अभी आई रिपोर्ट में नये 28 मामले आएं है।इससे पहले दिन में भी तीन मामले सामने आएं थे। अब इनको मिलाकर आंकड़ा 328 हो गये है।