बीकानेर में मिले तीन और कोरोना पॉजिटीव, आंकड़ा 300 पार
जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी-अभी 3 और कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। अब तक कोरोना रोगियों की संख्या 302 हो गई है। वहीं कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर में एक्टिव केस 140 हैं। पीबीएम के कोविर्ड वार्ड में 127 बीकानेर, तीन चूरू और एक नागौर का मरीज हैं।