श्री डूंगरगढ़ कस्बे के योग प्रेमियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया ।
श्री डूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने बताया कि महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में आयोजित नियमित योग शिविर में सोमवार सुबह विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर कस्बे के गणमान्य योग प्रेमियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। योग शिविर में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल की छट्टी क्लास की छात्रा योगिता कालवा व रमन आईटीआई के अध्यापक योग शिक्षक राकेश परिहार द्वारा सुंदर योग प्रस्तुती दी गई।
योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले यौगिक क्रियाओं का विधिवत् अभ्यास करवाते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में जानकारी दी और कहा इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी निदरलेंड कर रहा है इस पर्यावरण दिवस का मोटो ” ग्रीन टुडे क्लीन टुमारो ” रखा गया है। पर्यावरण की विस्तृत जानकारी देते हुए कालवा ने बताया कि वातावरण में 78 प्रतिशत नाइट्रोजन, 21 प्रतिशत ऑक्सीजन, अन्य गैस मात्र एक प्रतिशत जिनमें 0.03 प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड गैस विद्यमान है। शुद्ध वातावरण की उपयोगिता भी बताई इनके संरक्षण हेतु संकल्प भी दिलवाया।
शिविर में आसाम प्रवासी सामाजिक कार्यकर्ता हरिकिशन राठी, रमन आईटीआई के अध्यापक कानाराम, उदरासर के प्यारेलाल सोनी, समाज सेवी किरण डागा, संतोष देवी पालीवाल, गुड़िया नैण, श्याम सुंदर मूंधड़ा, नारायण डागा, ममता रॉयल, महादेव सोनी, किरण पड़िहार इत्यादि ने प्रकृति की ओर चलने व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। संस्था के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया ने सभी कस्बे के गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया।