बीकानेर में कोरोना से एक और मौत
जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पॉजीटिव मरीजों के साथ-साथ कोरोना से होने वाली मृत्यु दर का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। रविवार रात को पीबीएम अस्पताल में सिटी कोतवाली के पीछे का एक व्यक्ति भर्ती हुआ था, जिसकी रात को ही मौत हो गई। मृत्यु के बाद कोरोना का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया जो कि आज सुबह साढ़े दस बजे रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना से यह 14वीं मौत है। एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैतानसिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र एक व्यक्ति की मौत हुई है। यह व्यक्ति सोमवार को ही भर्ती हुआ। देररात को उसकी मौत हो गई। उसका सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। सोमवार सुबह उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।