सादुलपुर/श्याम जैन
राजगढ़ क्षेत्र में निर्जला एकादशी के दिन भी बदरा खुलकर बरसे। हालांकि जेष्ठ माह की इस एकादशी पर अमूमन तेज गर्मी, धूप और लू का प्रकोप रहता है मगर इस बार मौसम के मिजाज अलग ही नजर आ रहे हैं।
समूचे ईलाके में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है और निर्जला एकादशी के दिन थी सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि बीच-बीच में धूप निकली मगर मध्यान्ह होते-होते बूंदाबांदी शुरू हो गई। दोपहर होने के साथ समय बूंदाबांदी झमाझम बारिश में परिवर्तित हो गई। इस प्रकार मई माह में बार बार बारिश होने से मौसम भी खुशगवार बना हुआ है तथा इस बार गर्मी ने अभी तक लोगों को ज्यादा सताया नहीं है।
राजगढ़ में निर्जला एकादशी में पर बदरा हुए मेहरबान pic.twitter.com/L85eO6RtoW
— Khabar hi Khabar (@khabarhikhabar) May 31, 2023