♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लिव इन में रहने वाली युवती ने की आत्महत्या, पढ़े क्षेत्र से जुडी खबर

सादुलपुर / श्याम जैन – राजगढ़ के नरहडियान मौहल्ले के रेलवे फाटक के पास गुरुवार रात्रि महिला के शव के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया था। वह मामला लिव इन रिलेशनशिप का निकला है।
मृतक महिला बीकानेर जिले के मोमासर निवासी रामूराम मोची की विवाहिता पुत्री ज्योति है, जो करीब 4 माह से राजगढ़ में मोहम्मद मुजाहिद काजी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद मुजाहिद ज्योति का शव लेकर संभवत: कहीं ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहा होगा। उसी दौरान लोगों को पता लग गया तथा पुलिस भी उसके पीछे लग गई। पुलिस ने मुजाहिद को पकड़ लिया गया तथा उसके पास ही शव मिला बताते हैं।
पहले यह माना जा रहा था कि मामला हत्या का है मगर राजगढ़ थाने में मृतका के पिता द्वारा दर्ज करवाए गए मामले के अनुसार मामला आत्महत्या का है। दर्ज मामले में ज्योति को आत्महत्या के लिए तंग परेशान कर मजबूर किया किए जाने का आरोप है। दर्ज मामले के अनुसार ज्योति की शादी 5 साल पूर्व हांसी (हरियाणा) में की गई थी। आरोप लगभग 4 माह पूर्व मोहम्मद मुजाहिद उसे बहला-फुसलाकर ले आया और उसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप के हिसाब से रहने लग गए। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि ज्योति को तंग परेशान किया जाता रहा, उस कारण उसने आत्महत्या कर ली। राजगढ़ पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 तथा एससी एसटी एक्ट की धारा 3 (2) वी के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच राजगढ़ के पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश गोदारा करेंगे।

वोट जरूर करें 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लंबित मुद्दों के समाधान के लिए भारत के साथ वार्ता की पेशकश की है। क्या भारत को पड़ोसी मुल्क के प्रस्ताव पर गौर करना चाहिए?
j

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000