Rajasthan : दो बहनों का अपहरण, जिनमे से एक नाबालिक, बिना नंबरों की गाड़ी में उठा लें गए
सीकर के जोहड़े के पास सुबह टॉयलेट करने गई दो लड़कियों के अपहरण का मामला सामने आया है l जिनमें एक लड़की नाबालिग है l आरोपी सुबह गाड़ी लेकर आए और दोनों का अपहरण कर मौके से फरार हो गए l घटना सीकर जिले के भारणी गाँव की है l
पुलिस को दी रिपोर्ट में नाबालिग के पिता ने बताया कि उसकी दोनों बेटियां सुबह करीब 6:30 बजे भारणी स्कूल के जोहड़े के पास टॉयलेट करने के लिए गई हुई थी l इस दौरान बदमाश बिना नंबर के गाड़ी लेकर जोहड़े के पास आए और उनका अपहरण कर ले गए l अभी तक उसकी बेटियों का कोई पता नहीं चला है l बदमाश मेरी बेटियों के साथ रेप कर सकते हैं l
फिलहाल इस मामले में सीकर की रींगस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l मामले की जांच एएसआई कैलाशचंद कर रहे हैं l पुलिस दोनों की तलाश करने में जुट गई है l