भाजपा द्वारा जनआक्रोश महाघेराव में बीकानेर पहुंचे का किया आव्हान
धर्म चन्द सारस्वत/बीकानेर
बीकानेर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और भाजपा के तमाम बड़े नेता 18 अप्रेल को जनआक्रोश महाघेराव के तहत् बीकानेर आएंगे। इस दौरान लूणकरणसर क्षेत्र के भाजपा नेता श्याम सुंदर सारस्वत की तरफ से रैली में अनेक गांवों से बस व छोटे मोटे वाहन ले जाए जाएंगे जिसमें समस्त ग्रामवासीयों को आमंत्रित किया गया है