
श्री डूंगरगढ़ : भाजपा ने मनाया 44वां स्थापना दिवस
श्रीडूंगरगढ़ । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में शहर अध्यक्ष महावीर प्रजापत के नेतृत्व में कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का ध्वज फहराया , भारत माता के आगे द्वीप प्रजवल्लन कर भारत माता के जयकारे लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन सभी कार्यकर्ताओं ने स्क्रीन पर लाइव एक साथ सुना । पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को भाजपा के 44 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यकर्ताओं के घर पर पार्टी का झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया । प्रमुख वक्ता पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए पन्ना प्रमुख का कार्ड वितरित किए तथा पार्टी की रीति-नीति के बारे में बताया । इस बीच जिला परिषद सदस्य विनोद गिरी गुंसाईं,महामंत्री महेश राजोतिया,महामंत्री प्रदीप जोशी, शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक सुरेन्द्र चुरा,राजेन्द्र स्वामी,भवानी प्रकाश तावणीयां,नमो वोलेंटियर विक्रम सिंह शेखावत,फतेह सिंह जांगिड़,हेमराज भादानी,हेमराज बरडिया,रामनिवास पुरोहित,छगन नाई,भवानी सिंह बिक्का,देवेंद्र स्वामी,भगवान सिंह,गोपी मेघवाल,अटल शर्मा आदि शहर भाजपा कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष,जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए ।