
अपने परिजनों से बिछड गया हैं तुषार, माता पिता का हैं बुरा हाल
झुंझुनू जिले के गोरछी गांव के इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाला 12 वर्षीय छात्र तुषार पुत्र संजीव गुडा (जींद) 5 अप्रेल की दोपहर करीब 2-00 बजे स्कूल से निकल गया। यह स्कूल जयपुर रोड़ पर स्थित है। स्कूल के सीसीटीवी कैमरे के अनुसार यह बालक स्कूल के पिछले गेट के रास्ते से निकला है। लेकिन घर नहीं पहुंचा, परिजनों ने आसपास और परिचितों से सम्पर्क कर तुषार का पता लगाने की काफ़ी कोशिस की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जब स्कूल से निकला उस समय तुषार ने ब्लू जीन्स और ब्लैक शर्ट पहन रखी थी।
जिस किसी सज्जन को इस बालक के बारे में कोई जानकारी हो अथवा किसी ने देखा है तो कृपया नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर सूचना देकर सहयोग करें…
मोबाईल न. 8012664000, 8279210030