♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

श्रीडूंगरगढ़ । राजस्थान के लोकप्रिय सांसद सीपी जोशी को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान का प्रदेशाध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर,पटाखे छोड़कर खुशियां मनाई । इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने बताया कि नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी लगातार दूसरी बार चितौड़गढ़ के सांसद है,पूर्व में भारतीय जनता पार्टी से युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष,भाजपा जिलाध्यक्ष,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,प्रदेश उपाध्यक्ष सहित पार्टी के विभिन्न प्रमुख दायित्वों पर रहकर पार्टी को मजबूती देने में इनका प्रमुख योगदान रहा है पार्टी द्वारा बहुत ही कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता को प्रदेशाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी देने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया । इस दौरान मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत के नेतृत्व में श्री डूंगरगढ़ स्थित कार्यालय में चेयरमैन मानमल शर्मा,पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़,महामंत्री महेश राजोतिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल राठी,पार्षद सत्यनारायण नाई,रजत आसोपा,युवा मोर्चा से भवानी प्रकाश तावणीयां,
महेन्द्र राजपूत,बजरंगलाल प्रजापत,किशन पूरी,कन्हैयालाल शर्मा,भगवान सिंह तंवर,तोलाराम पारीक आदि कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर,पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई ।

सीपी जोशी के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर मोमासर मंडल के गांव आडसर में कार्यकताओं ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया।
सीपी जोशी के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने से पार्टी उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर और तेज गति से चलेगी, ऐसे विचार मोमासर मंडल अध्यक्ष श्री गंगाधर शर्मा व सरपंच श्री शिव भगवान ने रखे।इस अवसर पर आडसर के कार्यकता सांवर लाल व्यास,विजय कुमार व्यास,नंदलाल व्यास, श्री चैनसिंह राजपुरोहित, ओम प्रकाश व्यास,लिछमन दास जी स्वामी,श्यामसुन्दर स्वामी,संतलाल सोनी,ज्ञानाराम बावरी, मालाराम बावरी,सांवर मल नाई, रामस्वरूप नाई, ओंकार नाई, गोमदाराम नायक,हरिराम बावरी,सलीम ,इकबाल ,राजूराम तरड़,भगवती प्रसाद लखारा, शंकरलाल लखारा, अशोक लखारा, दौलतराम सुथार,बीरबल स्वामी,शिव प्रसाद स्वामी आदि उपस्थित रहे।

j

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

अब तक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री कौन?

View Results

Loading ... Loading ...


Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

This will close in 60 seconds

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000