
बजाज ऑटो के पूर्व चैयरमेन राहुल बजाज का 83 वर्ष की उम्र में निधन
पद्म भूषण से सम्मानित उद्योगपति राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया। बजाज ऑटो के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज ने 83 साल की उम्र में अंतिम सास ली।
जानकारी के मुताबिक राहुल बजाज पिछले कई सालों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई लड़ रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने दोपहर 2.30 बजे अंतिम सांस ली।
बजाज ग्रुप ने अपने एक बयान इस घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘बड़े दुख के साथ इस बात की सूचना दी जा रही है कि स्व. रूपा बजाज के पति और राजीव/दीपा, संजीव/शेफाली और सुनैना/मनीष के पिता राहुल बजाज का निधन शनिवार दोपहर को हो गया।’
राहुल बजाज को निमोनिया था और हार्ट की भी समस्या थी। रूबी हॉल क्लिनिक के चेयरमैन डॉ. परवेज ग्रांट ने बताया कि उद्योगपति राहुल बजाज का आज दोपहर 2:30 बजे पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में निधन हो गया। उनका पिछले एक महीने से हार्ट और फेफड़ों से संबंधित समस्याओं का इलाज चल रहा था। रविवार को उनका अंतिम संस्कार होगा।
बता दें कि 10 जून 1938 को जन्मे राहुल बजाज ने 40 साल से ज्यादा बजाज ग्रुप के चेयरमैन के रूप में कार्य किया। राहुल बजाज ने पिछले साल अप्रैल में बजाज ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था और वर्तमान में फर्म के चेयरमैन एमेरिटस थे। उनको साल 2001 में तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। बजाज ने राज्यसभा सांसद के रूप में भी काम किया है।
#UPDATE | The funeral of Padma Bhushan-awardee industrialist Rahul Bajaj will be held with full state honours, announces Maharashtra CM Uddhav Thackeray https://t.co/ln86yFTcBh
— ANI (@ANI) February 12, 2022
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पद्म भूषण से सम्मानित उद्योगपति राहुल बजाज के अंतिम संस्कार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ करने की घोषणा की।
राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राहुल बजाज के निधन पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति ने लिखा कि राहुल बजाज के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके करियर ने देश के कॉर्पोरेट क्षेत्र के उदय और जन्मजात ताकत को दर्शाया। उनके निधन से उद्योग जगत में एक खालीपन आ गया है। उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
नितिन गडकरी ने जताया शोक
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “यशस्वी उद्योजक, समाजसेवी और बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं। विगत पांच दशकों से बजाज ग्रुप का नेतृत्व करने वाले राहुल जी का उद्योग जगत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे।”