
राजस्थान केशकला बोर्ड के नव नियुक्त चैयरमेन श्री महेंद्र जी गहलोत (राज्यमंत्री दर्जा, राजस्थान सरकार) श्री डूंगरगढ़ में हुआ भव्य स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ पधारने पर सेन समाज ,श्रीडूंगरगढ़ की ओर से होटल मालजी के आगे भव्य स्वागत किया गया।
बोर्ड अध्यक्ष श्री महेंद्र गहलोत के घुमचक्कर होटल मालजी पहुचने पर सेन समाज के पूर्व अध्यक्ष एव कांग्रेस नेता विमल भाटी के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने अपने उध्बोधन मे कहा कि मैं सेन समाज के हितों की पैरवी सदा करूँगा साथ ही 36 को कांग्रेस से जोड़ने का काम किया जाएगा। बोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुँचाने का काम मैं आप सबकी मदद से करता रहूंगा।
इस अवसर पर मंच सचांलन करते हुए विमल भाटी ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ की धरा पर बोर्ड अध्यक्ष के रूप में पहली बार पधारने पर समस्त सेन समाज की ओर से आभार ओर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद जिन्होंने बीकानेर के लाडले को ये जिम्मेदारी दी।
इस अवसर पर सेन समाज उत्थान समिति के प्रदेश महामंत्री श्री तोलाराम मारू एव एडवोकेट पूनम चंद मारू ने भी अपने उद्गगार व्यक्त किये।
इस दौरान नाई जागृति मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्री कमल किशोर नाई, सेन समाज, श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश फुलभाटी मंचासीन रहे।
इस मौके पर सत्यनारायण परिहार, गिरधारी धांधल, महेंद्र भाटी (सेठी), महेंद्र गोला, रामलाल गोला, किशन पंवार, विमल पंवार,गोपीकिशन नाई पटवारी, कृषि अधिकारी सुरेंद्र मारू, पप्पू जी नाई, प्रकाश गहलोत,हरिराम गोला, श्रीकिशन फुलभाटी, सन्दीप मारू, ओमप्रकाश गोला ठेकेदार आदि सेन समाज के बंधु उपस्थित थे।