
मोमासर होली उत्सव के लिए दिए निमंत्रण पत्र, आयोजन की शोभा बढ़ाने की मांग
विश्व प्रसिद्ध मोमासर होली उत्सव का आमंत्रण पत्र
समस्त ग्रामवासी की ओर से विभिन्न राजनेताओं और सरकारी विभागों को विश्वप्रसिद्ध मोमासर होली उत्सव में पधारने के लिए आमंत्रित किया गया और मोमासर आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की मांग की।
इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, जिला कलेक्टर बीकानेर भगवती प्रसाद कलाल ,ceo मैडम नित्या के जिला परिषद बीकानेर , Co सदर शालिनी बजाज बीकानेर , आबकारी विभाग पुनिया, जलदाय विभाग Ac Mr.पुरोहित , SDM मुकेश चौधरी, Ci साहब अशोक बिश्नोई, Co साहब दिनेश कुमार श्री डूंगरगढ़ , तहसीलदार साहब राजवीर , पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, प्रधान प्रतिनिधि केशरा राम गोदारा, विधायक गिरधारीलाल महिया , ताराचंद सारस्वत पूर्व जिला देहात अध्यक्ष भाजपा बीकानेर, भुतपूर्व विधायक किशनाराम नाई , मानमल शर्मा नगर पालिका चेयरमैन, विवेक माचरा, तोलाराम जाखड़ भाजपा नेता , मांगीलाल गोदारा आदि को मोमासर आने का न्योता दिया
ग्रामपंचायत मोमासर उपसरपंच जुगराज संचेती ,गोपाल गोदारा, मनफूल गोदारा ,सोहन प्रजापत, बाबूलाल खटीक रिटायर्ड पुलिस विभाग, बाबू लाल गर्ग, जीतू माली भाजपा नेता, खियाराम फौजी, ओमप्रकाश भाम्भू, आशुराम नैण आदि मौजूद थे