21वें दिन भी महंगा हुआ पेट्रोल डीजल
देश में हो रहे लगातार विरोध के बावजूद एक बार फिर घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। शनिवार को लगातार 21वें दिन डीजल जहां 20 पैसे महंगा हुआ वहीं पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे का इजाफा हुआ है। पिछले 21 दिनों में डीजल की कीमत में 10.86 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पेट्रोल भी 9.72 रुपए महंगा हुआ है। शनिवार को जयपुर में पेट्रोल के दाम 26 पैसे चढ़कर 87.51 रुपए एवं डीजल 20 पैसे की तेजी के साथ 81.19 रुपए प्रति लीटर पर आ गए। सात जून से सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिये