बज्जू थाने में जब्त अवैध जिप्सम की नीलामी सोमवार को
बीकानेर, बज्जू
पुलिस थाना बज्जू में जब्त किए गए अवैध जिप्सम को करेगी नीलाम जिसके तहत 233 टन जिप्सम की नीलामी 29 जून को बज्जू पुलिस थाना परिसर में होगी ।
बज्जू थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह ने बताया कि बज्जू थाना परिसर में 21 प्रकरणों में जब्त 233 टन जिप्सम की नीलामी करने के आदेश न्यायालय द्वारा दिये गए है जिसके तहत 29 जून की सुबह दस बजे थाना परिसर में जब्त जिप्सम की नीलामी होगी जिसमें नीलामी में शामिल होने के लिए पांच प्रतिशत धरोहर राशि जमा करवानी होगी , जिसके नाम नीलामी होगी उस व्यक्ति या फर्म को 20 प्रतिशत अग्रिम राशि उसी दिन जमा करवानी होगी तथा जिप्सम नीलामी के लिए नीलामी न्यूनतम दर 775 रुपये प्रति टन से शुरू होगी । तथा जिसके नाम से जिप्सम की नीलामी होगी उसको थाना परिसर से 15 दिवस के अंदर जिप्सम उठाना पड़ेगा ।
बज्जू थाना में जब्त अवैध जिप्सम की नीलामी के लिए नीलामी प्रक्रिया में चार सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है ।