कोरोना अपडेट, देश मे संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार
देश मे कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 509523 तक पहुंच चुकी है, वही कोरोना से मरने वालों की संख्या 15690 हो चुकी है। देश में कोरोना से 295929 रिकवर भी हो चुके है, ओर वर्तमान में 197860 एक्टिव केस है, अगर राज्यो की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 152765 संक्रमित मिले है, इसके बाद दिल्ली में 77240, तमिलनाडु में 74622, गुजरात मे 30158, उत्तरप्रदेश में 20943 और राजस्थान में 16660 कोरोना संक्रमित मिल चुके है।