राजस्थान के बजट 2023 में श्री डूंगरगढ़ को जहाँ बस स्टैंड का तोहफा मिला हैं वहीं मोमासर में राजकीय महाविद्यालय बनाने की घोषणा की गयी हैं। घोषणा के बाद गांव के युवा वर्ग में ख़ुशी का माहौल हैं।
इस बारे में क्षेत्रीय विधायक गिरधारी महिया के अनुसार मोमासर में महाविद्यालय खुलवाने की मांग की गयी थी जिसकी मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट में घोषणा की हैं।
मोमासर में राजकीय महाविधालय की घोषणा से और इसके बनने से आसपास के गांव में पढ़ने वालों का काफ़ी फायदा होगा।