दो ट्रकों की आमने सामने की भिड़ंत से आग लगी, दो जने जिंदा जले
जिले के कोलायत तहसील के गजनेर थाना क्षेत्र में शनिवार अलसुबह दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे दोनों ट्रक चालक जिंदा जल गए। हादसे की सूचना के बाद गजनेर व कोलायत पुलस मौके पर पहुंची।गजनेर एसएचओ अमरसिंह ने बताया कि हादसा शनिवार सुबह सवा छह बजे के करीब हुआ। गोलरी फांटे के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद एक ट्रक का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। राजमार्ग पर दोनों पर वाहनों की कतारें लग गई। हादसे की सूचना के बाद गजनेर व कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों व अन्य वाहन चालकों की मदद से वाहनों में आग पर काबू पाने की कोशिश की। बाद में दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। तब तक दोनों वाहनों के चालक जिंदा जल गए। पुलिस के अनुसार अभी मृतकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने ट्रक मालिकों से संपर्क कर रही है।