
झुंझुनू में छात्रा का जबरन अपहरण, पुलिस प्रशासन ने करवाई जिलेभर में नाकाबंदी
राजस्थान की बड़ी खबर झुंझुनू जिले से सामने आई है। झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाने में आज उस समय हड़कंप मच गया जब कस्बे से एक लड़की को कुछ युवकों द्वारा जबरन कार में डाल कर ले जाने की सूचना आई है।
आपको बता दें कि किसी व्यक्ति से पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग एक लड़की को स्वीफ्ट कार में जबरन डाल कर कही ले गए है। छात्रा के अपहरण की सूचना पर पुलिस प्रशासन एक्शन मोड़ में दिखाई दिया है। प्रशासन ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई है।
अपहरण की सूचना मिलने के बाद ही सूरजगढ़ थाने पर मौजूद थाना अधिकारी रविंद्र कुमार तुरंत हरकत में आये और मामले की सूचना आला अधिकारियों के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम में दी है। थाना अधिकारी रविंद्र कुमार सूचना के आधार पर तुरंत लड़की और वाहन की तलाश में दल बल के साथ रवाना हो गए है। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश के बाद जिले की पूरी पुलिस भी एक्शन के मोड़ पर आ गई और जिले के अलावा आसपास के जिले में भी नाकाबंदी की गई है।
झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर सूरजगढ़, चिड़ावा, पिलानी थाना क्षेत्रों के साथ ही हरियाणा सीमा पर भी विशेष नाकाबंदी लगा वाहनों की सघन जाँच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीमों ने इलाके में लगे सीसी टीवी फुटेज भी खंगाले है। हालांकि लड़की कौन थी इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। अभी तक किसी व्यक्ति ने थाने में कोई रिपोर्ट भी नहीं दी है। ऐसे में पुलिस भी मामले पर कुछ खुलकर नहीं कह पा रही है।