तेज धमाके से सहमा बीकानेर, घरों से बाहर निकले लोग, कहीं ये भूकंप तो नहीं?
बीकानेर में कुछ देर पहले तेज धमाके की आवाज सुनाई दी है। इस धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि एकबारगी शहरवासी सहम गए। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर इसकी जानकारी जुटाते नजर आए। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह धमाका कहां हुआ और कैसे हुआ? लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है, लेकिन अभी भूकंप की भी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस बारे में अभी तक पुलिस के पास भी कोई सुचना नहीं है। ऐसे में महसूस किया गया धमाका अभी रहस्य बना हुआ है।