बीकानेर में आज मिले संक्रमितों की संख्या हुई 14, एक और मिला पॉजिटीव
जिले में कोरोना संक्रमण के चलते एक ओर पॉजिटिव केस सामने आया है। जो बीकानेर के आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेन्टर में उपचाराधीन है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार यह मरीज अजमेर के किशनगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है। इसको मिलाकर अब आंकड़ा 243 हो गया है। इससे पहले अभी एक ओर उदयरासर निवासी पॉजिटिव आया। वह ट्रक ड्राइवर है। जो दो दिन पहले ही गुजरात से आया है। आपको बता दे आज सुबह एक साथ रानीबाजार स्थित एक्सिस बैंक के 12 कार्मिक पॉजिटिव आएं।