
मोमासर : धरने पर पहुंचे तहसीलदार, पहली वार्ता विफल, धरना जारी
मोमासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर चल रहे धरने को लेकर आज प्रशासन की तरफ से तहसीलदार और बीसीएमओ जसवंत बेनीवाल अपनी बात लेकर जनता के बीच पहुंचे इस दौरान पूर्व विधायक मंगलाराम जी गोदारा भी धरना स्थल पर ग्राम वासियों को सपोर्ट करने पहुंचे तहसीलदार साहब ने पब्लिक को जो आश्वासन दिया या उन्होंने जो अपनी बातें रखी ग्रामवासी उनकी बातों से संतुष्ट नहीं है और वार्ता पूर्णतया विफल रही
पूर्व विधायक मंगलाराम जी गोदारा ने ग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि कल शाम तक आपकी जो भी मांगे हैं सभी मान ली जाएगी आप हमें कल कल का टाइम दीजिए कल आप है हाईवे जाम ना करें और अगर वार्ता आपकी नहीं मानी जाती है विफल रहती है तो आप परसों सुबह 11:00 बजे तक हाईवे जाम करेंगे ग्राम वासियों की तरफ से मांग रखी गई कि अगर हमारी मांग कल नहीं मानी जाती है तो परसों सुबह अगली वार्ता आडसर हाईवे पर ही होगी इस दौरान जब तहसीलदार साहब ग्राम वासियों के बीच पहुंचे तो सभी ग्राम वासियों ने एक सुर में पेड़ काटने की जिम्मेदारी ली और बोला अगर आपको गिरफ्तार करना है तो हम सब को गिरफ्तार कीजिए वार्ता विफल रहने के बाद ग्राम वासियों ने भी प्रशासन को कल कल का समय दिया है कल कल शांतिपूर्ण धरना चलेगा धरना तभी उठेगा जब वार्ता संतुष्ट जनक होगी होगी