बीकानेर में लॉकडाउन कब से……..
जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आज दिन भर अफवाहों का बाजार गर्म रहा। सोशल मीडिया पर बीकानेर में रविवार से लॉकडाउन लगने को लेकर वायरल हो रहे इस प्रकार के मैसेज को लेकर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि यह वायरल मैसेज फर्जी है। इस तरह की अफवाहों पर ध्यान देने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिला कलक्टर ने कहा कि मेरी सीएम साहब से कोई बातचीत नहीं हुई है। कुमारपाल ने कहा कि आमजन इस समय विषय की गंभीरता को समझे। अगर कोई इस तरह की अफवाहें फैलाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही का की जाएगी।