मोमासर में कोरोना के आंकड़े डराने वाले, पढ़े पुरी खबर
मोमासर में कोरोना की 35 लोगों की जांच हुई थी, जिनमे से 6 लोग संक्रमित मिले है। 35 में से 6 का संक्रमित मिलना एक डराने वाला आंकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 में 4 संक्रमितों का पता चल गया है, आज सुबह आई लिस्ट में दो पॉजिटीव आएं थे,, लेकिन दोनो के मोबाइल नंबर एक ही है जो स्विच ऑफ बताया जा रहा है। दूसरी लिस्ट में चार संक्रमित और आये है। ऐसे में जब तक इन दो संक्रमितों का पता नही चल जाता है संक्रमण फैलने का खतरा और बना रहेगा। सभी ग्रामीणों से खबर ही खबर निवेदन करता है कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क लगा कर रखें सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें, क्योंकि इज़क बचाव ही इलाज है