बीकानेर एक्सिस बैंक में 12 कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद बैंक शाखा बन्द करवाई
स्टेशन रोड़ स्थित एक्सिस बैंक ब्रांच के 12 कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बैंक पहुंची और बैंक को बंद करवा दिया। वहीं अन्य कर्मचारियों के भी सैंपल लिये गए, जिनकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी। बता दें कि आज एक्सिस बैंक के 12 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए है जिनमें तीन महिला कर्मचारी भी शामिल है। बैंक कर्मचारी पॉजीटिव पाए जाने के बाद अब उन लोगों में चिंता बढ़ गई है जो कि इस ब्रांच में लेनदेन करवाने के लिए पहुंचे थे। ऐसे में उन लोगों को अपने स्तर पर ही कोरोना की जांच करवानी होगी।