देखिये बीकानेर में आज मिले 12 पॉजिटिव किस क्षेत्र के हैं जानिए
शहर में शुक्रवार सुबह आई कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सभी स्टेशन रोड़ स्थित एक्सिस बैंक के कर्मचारी है जिनमें तीन महिला कर्मचारी शामिल है। बैक के कर्मचारियों के पॉजिटिव आते ही बैक व शहर में हड़कंप मच गया। क्योंकि ज्यादात्तर कर्मचारी शहर के परकोटे मे रहने वाले है। सीएमएचओ बी.एल.मीणा ने दी जानकारी में बताया कि 28 वर्षीय महिला कर्मचारी जो कि रानी बाजार से, 24 वर्षीय महिला लखोटिया चौक से, 25 वर्षी महिला नत्थूसर गेट, 30 वर्षीय पुरुष कर्मचारी जो कि रानी बाजार, 39 वर्षीय पुरुष अम्बेडकर सर्किल, 32 वर्षीय पुरुष केके कॉलोनी, 30 वर्षीय पुरुष अंसल सुशांत सिटी, 25 वर्षीय पुरुष श्रीरामसर, 27 वर्षी पुरुष पुरानी गिन्नाणी, 26 वर्षीय पुरुष श्रीरामसर व 38 वर्षीय पुरुष जो कि हनुमान हत्था क्षेत्र से है। आज 12 पॉजीटिव केस सामने आए है। ऐसे में पॉजीटिव का आंकड़ा 241 पहुंच चुका है हम अपने पाठकों से ये आग्रह करना चाहते कि खतरा अभी टला नही है, इसलिए घर पर रहें सुरक्षित रहें, बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं, मास्क लगा कर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें।